अगर आप बार-बार सिर खुजलाते हैं तो इसके पीछे का कारण या तो आपके सिर में जूं हो जाते हैं या फिर आपके सिर में पसीना जम जाता है। इतना ही नहीं डैंडरफ भी हो सकता है। यही कारण है जिससे आपके बालों में इंफेक्शन जमा हो जाता है। तो आज हम बताने जा रहे हैं आपको कुछ ऐसे उपाये जिससे आपके सिर खुजलाने की समस्या एक दम दूर हो जाएगी।
ये भी पढ़े :- क्या आपको भी घटाना है झटपट मोटापा, तो आंवले का इस तरह से करें सेवन ….
सिर खुजलाने के कारण और बचाव
बेकिंग सोडा
सिर में खुजली होने का कारण फंगस हो जाता है। इससे छुटकारा पाने के लिए एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल गुणों वाले बेकिंग सोडे का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल के लिए 2 चम्मच बेकिंग सोडा लें अब इसमें पानी डालकर पेस्ट बना कर सिर में लगाएं इससे राहत मिलती है।
नारियल का तेल
नारियल का तेल सिर की खुजली को दुर करने के लिए काफी फायदेमंद होता है। रुई की मदद से इस तेल को लगाएं रात भर रखकर सुबह सिर धो लें इससे आपको जल्द रिलल्ट मिलेगा।
ये भी पढ़े :- बारिश आपके मेकअप प्रोडक्ट्स को खराब कर सकती है, इसलिए बचाएं
नींबू का रस
नींबू का रस काफी फायदेमंद होता है, लेकिन इसका इस्तेमाल काफी सोच समझ कर करना चाहिए। फोडे फुंसी मे भी इसका प्रयोग कर सकते हैं।