दिन का आधे से ज्यादा समय तो हमारा किचन में ही गुजरता है। खाना बनाना होता है बर्तन धोने होते हैं सफाई करनी होती है। वहीं जब हम गंदे बर्तन धोने के लिए सिंक की ओर बढ़ते हैं तब खाने के बचे टुकड़ों और कूड़े से सिंक ब्लॉक हो जाता है। ऐसे में सिंक में से पानी निकालना मुश्किल हो जाता है। तो बस आज हम लेकर आए हैं आपके लिए किचन का बेस्ट हैक जिससे आपको कभी भी बर्तन साफ करने में मुश्किल नहीं होने वाली है।
ये भी पढ़े :- पेट की दर्द से है परेशान, तो आजमाएं ये घरेलू नुस्खा मिलेगा जल्द निजात
बेकिंग सोडा
एक कप गर्म पानी में एक से दो चम्मच बेकिंग सोडा डालना है। इसमें आधा नींबू भी निचोड़ना है। अब इस पानी को सिंक के पाइप में डाले थोड़ी देर बार गंदगी भी साफ हो जाएगी साथ ही बदबू भी आनी बंद हो जाएगी।
ईनो का करें इस्तेमाल
सिंक साफ करने के लिए आप ईनो का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आप एक पैकेट ईनो में नींबू का रस मिलाएं। अब इसे मिक्स करें और पाइप में डालें। इससे पूरा सिंक साफ हो जाएगा।
ये भी पढ़े :- यात्रा को बनाना चाहते हैं आरामदायक, तो आजमाएँ ये टिप्स
ध्यान में रखें ये बातें
सिंक के बंद होने का अहम कारण होता है सिंक में झूठन का जमा हो जाना तो कोशिश करें कि खाना पूरा खत्म करें या ना भी खा पाएं तो खाने को डस्टबिन में डालें।