लम्बे समय से आ रही खांसी से है परेशान, तो आजमाएं ये नुस्खा मिलेगा जल्द निजात
मानसून का मौसम है और ऐसे मौसम में सर्दी खांसी होना आम बात है, लेकिन अगर खांसी हो जाए तो इसका इलाज करना भी मुश्किल हो जाता है। हम सीरप पीते हैं साथ ही कई नुस्खे भी अपनाते हैं। अगर फिर भी आपको उन नुस्खों से आराम नहीं मिल रहा है तो बताते हैं। आज कुछ खास नुस्खे जिससे आपकी खांसी झटपट ठीक हो जाएगी।
ये भी पढ़े :- गर्भवती महिलाएं इस आटे करें सेवन, मिलेंगे ये फायदे ….
शहद और लौंग का करें सेवन
आपको सात से आठ लौंगे तवे पर गर्म करनी हैं। इनके ठंडा हो जाने पर इन्हें पीस लेना है। इसके बाद एक कटोरी में दो से तीन चम्मच शहद लेना है। अब इन दोनों को हल्का गर्म करें और सुबह शाम इसका सेवन करें खांसी जल्दी ठीक हो जाएगी।
और क्या होते हैं फायदे
ये भी पढ़े :- चुकन्दर के जूस को प्रतिदिन पीने मिलेगे हजारों फायदे, दूर हो जाएगी ये बीमारियाँ
– इसमें एंटी इन्फलेमेट्री गुण पाए जाते हैं जो शरीर से सूजन को कम करता है।
– लौंग में पावरफुल एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं ये हार्ट, डायबिटीज जैसी कई बीमारियों को दूर करता है।
– अगर आप लौंग का सेवन करेंगे तो ये मसूडों प्लाक और बायोफिल्म की बीमारी तो दूर रखता है।