
त्रिवेंद्र सिंह रावत का RJD पर वार, लालू यादव को बताया इंटरनेट मीडिया का कलाकार
उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लालू प्रसाद यादव के कुछ ज्यादा ही सोशल मीडिया पर सक्रियता को देखते हुए उन पर तंज कसते हुए कहा कि कहा कि वे एक इंटरनेट मीडिया पसंद कलाकार है।
नई दिल्ली : विधानसभा चुनाव को लेकर अब सभी पार्टियों का और पार्टी नेताओं का एक दूसरे पर वार प्रतिवार और तंज कसने आदि का सिलसिला तेजी पकड़ता जा रहा है। जिसके चलते इस समय भारत की सियासत बहुत हद तक गरमाई हुई है। जिसमें सरकार विपक्ष को तो विपक्ष सरकार को किसी ना किसी मुद्दे पर घेरती रहती है। इसी कर्म में आगे बढ़ते हुए आज उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लालू प्रसाद यादव पर तंज कसा है।
उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लालू प्रसाद यादव के कुछ ज्यादा ही सोशल मीडिया पर सक्रियता को देखते हुए उन पर तंज कसते हुए कहा कि कहा कि वे एक इंटरनेट मीडिया पसंद कलाकार है। साथ ही उन्होंने अरविंद केजरीवाल को भी घेर लिया। जिसको लेकर आरजेडी में रोष व्याप्त है। इसमें उन्होंने कहा कि आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव इंटरनेट मीडिया के कलाकार है हालांकि अब वे बीते दिनों की बात हो गए हैं।
उनका यह पूरा हमला कहीं न कहीं अरविंद केजरीवाल के लिए भी था। जिसमें उन्होंने कहा कि इंटरनेट मीडिया के दो कलाकार है जिनसे चर्चा में रहने का तरीका सीखा जा सकता है। जिसमें लालू प्रसाद यादव के साथ केजरीवाल को भी घेरा।
दोनों पर तंज कसते हुए कहा कि चर्चा में किस तरह रहा जाता है यह इन दो कलाकारों अरविंद केजरीवाल और लालू प्रसाद यादव को देखकर सीखा जा सकता है। कहा कि लालू प्रसाद यादव जो अब बीते दिनों की बात हो गए हैं दूसरे बीते दिनों की बात होने वाले हैं अरविंद केजरीवाल।
यह भी पढ़ें: अब ट्राइ साइकिल के साथ दिव्यांगजन कर सकेंगे बसों में यात्रा, रैम्प के सहारे मिलेगी एंट्री