
India Rise Special
होली पर परिवहन विभाग का बड़ा तोहफा, सुगम यातायात के लिए चलेंगी अतिरिक्त बसें
होली पर यात्रियों की सुविधा के लिए रोडवेज 22 मार्च तक विशेष अभियान शुरू करने जा रहा है
होली पर यात्रियों की सुविधा के लिए रोडवेज 13 से 22 मार्च तक विशेष अभियान शुरू करने जा रहा है। बस अड्डों पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए भैंसाली बस अड्डे पर एक कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है। यहां से सोहराबगेट, भैंसाली, गढ़, बागपत, बड़ौत बस अड्डों का संचालन नियंत्रित किया जाएगा।
बसों के अतिरिक्त फेरे
आरएम केके शर्मा ने बताया कि बिजनौर, बुलंदशहर, मुजफ्फर नगर, शामली, बागपत के लिए बसों के अतिरिक्त फेरे लगवाए जाएंगे। यदि बस अड्डे पर किसी भी स्टेशन पर सीधे जाने वाले 30 या उससे अधिक यात्री मौजूद होंगे, तो तुरंत बस उपलब्ध कराई जाएगी। स्टाफ उपलब्ध रहे, इसलिए संचालन से जुड़े कर्मचारियों की छुट्टी प्रतिबंधित कर दी गई हैं। अगर कोई चालक, परिचालक 10 दिन तक लगातार औसतन 3000 किलोमीटर ड्यटी करेगा तो, उसे चार हजार रुपये होली प्रोत्साहन दिया जाएगा।
ऐसे मिलेगा प्रोत्साहन
नौ दिन तक प्रतिदिन औसतन 2700 किलोमीटर चलने पर 2700 रुपये दिए जाएंगे। संविदा चालक परिचालक उक्त निर्धारित किलोमीटर से अधिक चलेंगे तो उन्हें 55 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। 10 और नौ दिनों तक लगातार ड्यूटी करने वाले कार्यशाला कर्मचारियों को भी 1200 और 1000 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।