गुजरात: पीएम मोदी ने डिफेंस एक्सपो का उद्घाटन कर दिया है। पीएम मोदी ने इसे अमृतकाल के लिए संकल्प की तस्वीर बताया।
अपने संबोधन के दौरान पीएम ने भारत की बढ़ती रक्षा उत्पादन क्षमताओं की तारीफ करते हुए कहा कि, ये देश का ऐसा पहला डिफेंसएक्सपो है जिसमें केवल भारतीय कंपनियां ही भाग ले रही है। केवल मेड इन इंडिया रक्षा उपकरण ही है। ये डेफएक्सपो 22 का ये आयोजन नए भारत की ऐसी भव्य तस्वीर खींच रहा है जिसका संकल्प हमने अमृत काल में लिया है।
Jammu And Kashmir: सुरक्षाबलों ने लिया मजदूरों की हत्या का बदला, आतंकी इमरान बशीर ढेर
इसमें राष्ट्र का विकास, युवा की शक्ति, सपने, संकल्प और साहस भी है, इसमें विश्व के लिए उम्मीद भी है। आज अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा से लेकर वैश्विक व्यापार तक मेरीटाइम सेक्योरिटी एक ग्लोबल प्राथमिकता बनकर उभरा है। बता दें कि, पीएम आज ही अडालज में मिशन स्कूल्स ऑफ एक्सीलेंस की शुरुआत करेंगे और जूनागढ़ में विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
इसके अलावा पीएम मोदी इंडियन अर्बन हाउसिंग कॉन्क्लेव-2022 का भी उद्घाटन करेंगे और राजकोट में कई अहम परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे और आधारशिला रखेंगे। वह लाइट हाउस परियोजना के तहत निर्मित 1,100 से ज्यादा घरों को देश को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री राजकोट में एक प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे।