
जमशेदपुर झारखंड के 2 जिलों में आतंकी गतिविधियां
झारखंड में सुरक्षा बल नक्सलियों और आतंकियों पर नकेल कस रहे हैं. इसलिए प्रतिबंधित संगठन अपना वजूद बचाने को तैयार हैं। शूटिंग बुधवार देर रात हजारीबाग के करनपुरा इलाके में हुई। केरदारी के टुंडा में कन्वेयर बेल्ट बनाने के लिए एलएंडटी द्वारा स्थापित बैचिंग प्लांट में 10 राउंड फायरिंग की गई। पुलिस का दावा है कि कुछ अपराधियों ने घटना में डर पैदा करने की कोशिश की. इस बीच, पश्चिमी सिंहभूम में सुरक्षा बलों के एक तलाशी अभियान में नक्सलियों द्वारा छिपाए गए विस्फोटक मिले। दोनों मामले पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं।
हजारीबाग के केरदारी टुंडा में कन्वेयर बेल्ट के निर्माण के लिए एलएंडटी द्वारा स्थापित बैचिंग प्लांट में बुधवार आधी रात को अंधाधुंध फायरिंग हुई। अब तक करीब 10 राउंड फायरिंग की खबर है। अपराधियों की ओर से जेएसपीसी के पोस्टर भी लगाए गए। घटना के वक्त बैचिंग प्लांट में सुरक्षा गार्ड मौजूद था। गोली की आवाज सुनकर वह फरार हो गया।
इसके बाद आतंकवादी प्लांट में घुस गए। उन्होंने प्लांट के अंदर जेसीबी समेत कई अन्य मशीनों पर फायरिंग की। एक महीने पहले कंपनी के खिलाफ छत्तीबरियातू इलाके में संगठन के नाम से कई पोस्टर चस्पा किए गए थे। गोली चलने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की जांच की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना में कुल चार अपराधी शामिल थे। जेएसपीसी संगठन के पर्चे फेंककर दहशत फैलाने की कोशिश की गई है।