
लखनऊ: पुलिस आयुक्त लखनऊ डीके ठाकुर ने रविवार की रात लखनऊ के कई थानों के प्रभारी निरीक्षकों को हटाकर नए इंस्पेक्टरों की तैनाती दे दी। जिसमें प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी अनुकृति शर्मा को सुशांत गोल्फ सिटी थाने का स्वतंत्र प्रभार दिया। वहीं सुशांत गोल्फ सिटी थाने के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र विक्रम सिंह को हुसैनगंज थाने का प्रभार सौंप दिया। हुसैनगंज कोतवाली के निरीक्षक कृष्ण वीर सिंह को अपराध शाखा में भेजा गया। जबकि विभूतिखंड थाने के अतिरिक्त निरीक्षक विनोद कुमार यादव को बाजारखाला थाने कोतवाल बना दिया।
वहीं इंस्पेक्टर बाजार खाला शैलेंद्र कुमार सिंह को बाजारखाला से हटा कर क्राइम में तैनाती दी है। इसके अलावा इंस्पेक्टर सरोजनीनगर गंगाधर चौहान को मानक नगर थाने का इंस्पेक्टर बनाया है। मानकनगर में तैनात प्रभारी निरीक्षक सिद्धार्थ मिश्रा अब सहादतगंज के इंस्पेक्टर बनाए गए हैं। लंबे समय से सआदतगंज के प्रभारी निरीक्षक रहे बृजेश कुमार यादव को क्राइम ब्रांच भेजा गया है। वह रामनवमी पर थाने की साफ—सफाई करते रह गए। वहीं अपराध शाखा में तैनात तेज बहादुर सिंह को विकासनगर थाने का इंचार्ज बनाते हुए विकासनगर थाने के इंस्पेक्टर आनंद कुमार तिवारी को थाना सैरपुर का चार्ज दिया गया है। सैरपुर कोतवाल रहे वीरेंद्र कुमार सिंह को अब अपराध शाखा में भेजा दिया गया।