TrendingUttar Pradesh
UP में दो दिनों में 20 IPS व सात पुलिस उपाधीक्षकों का ट्रांसफर, देखिए पूरी लिस्ट
प्रदेश में पांच जिलों के पुलिस कप्तान भी बदले
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीते दो दिनों में 20 आईपीएस अधिकारियों व सात पुलिस उपाधीक्षकों के ट्रांसफर किए गए हैं। शनिवार को जहां आठ IPS अफसर इधर से उधर किए गए थे तो वहीं, रविवार को 12 आईपीएस अधिकारियों व सात पुलिस उपाधीक्षकों की तबादला लिस्ट जारी की गई है।
इन 20 आईपीएस अधिकारियों के तबादले में पांच जिलों के कप्तान बदले गए हैं। 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर में तैनात प्रभाकर चौधरी एसएसपी बरेली बनाए गए हैं, जबकि अखिलेश कुमार चौरसिया को डीआईजी वाराणसी बनाया गया। इससे पहले लंबे समय से आईजी रेंज मेरठ में तैनात प्रवीण कुमार को आईजी रेंज अयोध्या बनाया गया। वहीं, लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में ज्वाइंट सीपी पीयूष मोर्डिया को एडीजी जोन लखनऊ में तैनात किया गया।
देखिए IPS अधिकारियों व पुलिस उपाधीक्षकों की ट्रांसफर लिस्ट: