
TrendingUttar Pradesh
यूपी: गर्मी और तपिश से जनता बेहाल, पारा 42 के पार…
लू से लोगों को हो रही है परेशानी
उत्तर प्रदेश समेत पूरा देश गर्मी और तपिश से परेशान है। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के मुताबिक, अगले सप्ताह पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है।
धूल भरी आंधी और लू से बढेगी परेशानी
विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण 13 से 17 अप्रैल के बीच धूल भरी आंधी के साथ बारिश भी हो सकती है। मौसम के इस बदलाव का असर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब के साथ पश्चिमी यूपी और कानपुर मंडल के जिलों में भी पड़ेगा। बारिश ही वजह से तापमान में भी कमी आएगी। वहीं मार्च में 4 पश्चिमी विक्षोभ हिमालय की पहाड़ियों में बने, लेकिन उनकी सक्रियता दूर तक नहीं रही। इसी वजह से गर्मी का असर दिनोंदिन बढ़ता गया। अब 12 अप्रैल की आधी रात से फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जो पश्चिमी हिमालय से शुरू होकर उप्र सहित कई राज्यों की तरफ बढ़ेगा।
लू से लोगों को हो रही है परेशानी
कानपुर में लगातार 42 पार चल रहे पारे ने लोगों को परेशान कर दिया है। रविवार को लू लगने से बेहोशी की हालत में चार लोगों को हैलट इमरजेंसी लाया गया। इसके साथ ही गर्मी की वजह से दो ब्रेन अटैक के रोगी अस्पताल भी भर्ती किए गए हैं। गर्मी के अचानक बढ़ जाने से वायरल संक्रमण भी तेज हो गया है। लोगों को तेज बुखार, डायरिया, गैस्ट्रोइंटाइटिस की दिक्कत शुरू हो गई है। लू लगने के रोगियों में मुंह सूखना, तेज थकान के लक्षण दिख रहे हैं। इसके साथ ही पेट के रोगी भी बढ़ गए हैं। गर्मी का शरीर में प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। शरीर में पानी और नमक की कमी हो जाने से गुर्दों पर भी असर आ रहा है। मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. रिचा गिरि का कहना है कि रोगियों की संख्या बढ़ गई है। तेज बुखार है। लेकिन जांच में कोविड, मलेरिया, डेंगू नहीं निकल रहा है।