
पीएम मोदी संग योगी ने ट्वीट की फ़ोटो, लिखा ये कैप्शन
लखनऊ । आज उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी से चर्चा करते हुए ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की है। जिसके साथ योगी ने कैप्शन में लिखा कि, “जिद है एक सूर्य उगाना है, अम्बर से ऊंचा जाना है” । सीएम के द्वारा साझा की गई तस्वीर में पीएम और सीएम राजभवन में खड़ें नजर आ रहे है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया ये ट्वीट
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा, ‘हम निकल पड़े हैं प्रण करके, अपना तन-मन अर्पण करके, जिद है एक सूर्य उगाना है, अम्बर से ऊंचा जाना है, एक भारत नया बनाना है.’
तीन दिन के यूपी दौरे पर हैं पीएम मोदी
गौरतलब है कि पीएम मोदी पिछले 3 दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पहुंच रहे है। यहाँ पीएम मोदी राज्यों के डीजीपी और आईजी के सम्मेलन में शामिल हुए और आज उन्हें वापस दिल्ली आना है।