दो वर्षों के बाद भारत और बांग्लादेश के बीच ट्रेन सेवा होगी बहाल, यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा
भारत(India) और बांग्लादेश(Bangladesh) के बीच 2 साल बाद ट्रेन सेवा बहाल हो जाएगी। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि, कोविड-19 महामारी के कारण 2 साल से ज्यादा लंबे अंतराल के बाद, भारत और बांग्लादेश के बीच यात्री ट्रेन सेवाएं 29 मई से फिर से शुरू की गयी हैं। पूर्वी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि, भारत और बांग्लादेश दोनों के यात्रियों की सुविधा के लिए कोलकाता-ढाका-कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस और कोलकाता-खुलना-कोलकाता बंधन एक्सप्रेस 29 मई से फिर से शुरू की जाएंगी।
ये भी पढ़े :- दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर जाएँगे मुख्यमंत्री योगी, इन कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
दोनों देश के लोगों में दौड़ी ख़ुशी की लहर
जबकि भारत-बांग्लादेश के बीच तीसरी ट्रेन सेवा मिताली एक्सप्रेस भी एक जून को न्यू जलपाईगुड़ी से ढाका के लिए शुरू होने वाली है। तीनों ट्रेनों के टिकट बुक हो चुके हैं। इस ट्रेन सेवा के फिर से जारी होने की घोषणा के बाद दोनों देशों के लोग खुश हैं। जानकारी के मुताबिक, ट्रेन संख्या 13132 न्यू जलपाईगुड़ी- ढाका छावनी मिताली एक्सप्रेस एक हफ्ते में 2 दिन रविवार और बुधवार को चलेगी। नियमित सेवा के दौरान ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से भारतीय समय के मुताबिक, 11 बजकर 45 मिनट पर रवाना होगी।
ये भी पढ़े :- हाट के ठाठ…, दलेर मेहंदी के गीतों से सजेगी आज की शाम….
भारत और बांग्लादेश के सम्बन्धों में आएगी की मजबूती
वहीं मिताली एक्सप्रेस के संचालन से आने वाले समय में भारत और बांग्लादेश के संबंधों को और मजबूती मिलने की उम्मीद है। नई ट्रेन सेवाओं से भारत और बांग्लादेश के द्विपक्षीय व्यापार संबंध और सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों में सुधार होगा। इन सेवाओं से यात्रियों के लिए यात्रा आसान हो जाएगी। और पूरे भारत में अन्य पर्यटन स्थलों के साथ-साथ उत्तर बंगाल क्षेत्र के पर्यटन क्षेत्र को बहुत लाभ होगा।