
संजय सिंह ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा ‘योगी के सरकारी स्कूल हैं जानलेवा’
मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए योगी सरकार को निशाने पर लिया।
अभियान से हर शहर, जिले और तहसील से बदहाल सरकारी स्कूलों की तस्वीरें सामने आईं
लखनऊ: अलीगढ़ जिले में इगलास तहसील के बेसवा गांव की कन्या पाठशाला में एक हादसा हो गया। बच्चे पढ़ाई कर रहे थे कि अचानक कमरे की छत ढह गई, जिसमें पांच बच्चे मलबे में दब गए। इस हादसे में कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए। इसी मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए योगी सरकार को निशाने पर लिया।
आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि उन्होंने “सेल्फी विद सरकारी स्कूल” नाम से एक अभियान शुरू किया, जिसमें उत्तर प्रदेश के जर्जर और बदहाल स्कूलों की फुटेज सरकार के सामने रखी, लेकिन सरकार की लापरवाही कारण अलीगढ़ के सरकारी स्कूल में ऐसा भयानक हादसा हो ही गया। उन्होंने कहा, सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों को जानलेवा बना दिया है।
प्रयागराज: मोहन भागवत और दत्तात्रेय होसबाले ने किया आरएसएस की बैठक का शुभारंभ
मीडिया को भी निशाने पर लिया
सांसद संजय सिंह ने इस घटना पर मीडिया और टीवी डिबेट वालों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अब उनकी जागरूकता और कवरेज कहां गई। उन्होंने कहा कि छत गिरने की वजह से पांच बच्चे जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। ऐसे में यह चैनल्स वाले उनकी और स्कूलों की वास्तविक स्थिति दिखाने के बजाय कहां चले गए हैं।
आप का प्रोपेगेंडा बताकर हकीकत को दबाने का प्रयास किया
संजय सिंह ने कहा, हमारे अभियान से हर शहर, जिले और तहसील से बदहाल, जर्जर अवस्था में सरकारी स्कूलों की तस्वीरें सामने आईं, जिन्हें सभी के सामने प्रदर्शित किया और वर्तमान सरकार को चेताया भी कि ऐसे जर्जर भवनों से कभी कोई दुर्घटना घट सकती है। लेकिन, प्रदेश सरकार ने एक न सुनी बल्कि इसको आप की ओर से एक प्रोपेगेंडा बताकर दबाने का प्रयास किया, जिससे कि शैक्षिक स्तर पर शासन और प्रशासन की लापरवाही लोगों के सामने आने से बच जाए।