जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘मिली’ का ट्रेलर हुआ जारी, अभिनेत्री की दमदार एक्टिंग देख खड़े हो जाएंगे आपके रौंगटे
एंटरटेनमेंट डेस्क : अभिनेत्री जाह्नवी कपूर(Jhanvi Kapoor) की फिल्म ‘मिली'(‘milli’) के टीजर(teaser) ने फैंस को हिला कर रख दिया था और अब ‘मिली’ का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है। फिल्म का ट्रेलर आपके रौंगटे खड़े कर देगा। एक साधारण सी लड़की जिसका सपना विदेश जाने का है वो अचानक घर से गायब हो जाती है और अपने ही ऑफिस के माइनेस डिग्री टेम्परेचर फ्रीजर कमरे में गलती से बंद हो जाती है। जिंदगी से जद्दोजहद करती मिली आपको इस ट्रेलर में देखने को मिलेगी।
ये भी पढ़े :- दीपावली से पहले सलमान खान ने किया बड़ा ऐलान, इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होंगी ”टाइगर 3″
‘मिली’ मल्यालम थ्रिलर फिल्म ‘हेलेन’ का ऑफिशियल रिमेक है। हेलेन एक यंग नर्स है, जो कनाडा में शिफ्ट होना चाहती है। ये फिल्म वर्ष 2019 में रिलीज हुई थी। यहां हेलेन की जगह मिली नौडियाल हैं, जो 24 साल की हैं। उसने बीएससी नर्सिंग में ग्रैजुएशन किया है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मथुकुट्टी जेवियर निर्देशित सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म ‘मिली’ की कहानी रितेश शाह ने लिखी है। फिल्म को जाह्नवी कपूर के पिता बोनी कपूर प्रोड्यूस कर रहे हैं। जाह्नवी के अलावा फिल्म में मनोज पाहवा और सनी कौशल भी नजर आएंगे। ये फिल्म 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। देखें ट्रेलर –