EntertainmentTrending

फिल्म ”पठान” की रिलीज से पहले लीक हुआ का ट्रेलर, दमदार एक्शन करते नजर आए SRK

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘पठान’ की रिलीज से पहली ही विवादों में आ गई है। तमाम लोग इसके बायकाट की मांग कर रहे हैं। वहीं कुछ लोगों को ‘पठान’ के ट्रेलर का भी बेसब्री से इंतजार है। अब फैंस के लिए खुशखबरी है के मेकर्स ने इसके ट्रेलर रिलीज की डेट का ऐलान कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘पठान’ का 2 मिनट 37 सेकेंड का ट्रेलर जो एक्शन सीक्वेंस से भरपूर होगा, 10 जनवरी 2023 को रिलीज किया जाएगा। यश राज फिल्म्स प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म को हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बताया जा रहा है।

हालांकि, फिल्म के मेकर्स की मुश्किलें भी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले ‘बेशर्म रंग’ पर विवाद और अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें यूजर ने दावा किया है कि ये ‘पठान’ का ट्रेलर है। ऐसे में ये कहा जा सकता है कि शाहरुख की फिल्म का ट्रेलर लीक हो चुका है। इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। वीडियो में शाहरुख को एक्शन अवतार में देखा जा सकता है। वहीं दूसरी तरफ कहा जा रहा है कि ये वीडियो एडिटेड है। ये वीडियो शाहरुख खान के ‘थम्स अप’ ऐड का है जिसे एक यूजर ने एडिट करके सोशल मीडिया पर साझा किया है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: