
उत्तराखंड में हुआ दर्दनाक हादसा, करंट की चपेट में आने से 15 लोगों की मौत
ट्रांसफार्मर ब्लास्ट होने के बाद फैला करंट, सीएम धामी ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश
चमोली: उत्तराखंड में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां चमोली में ट्रांसफार्मर ब्लास्ट हो गया, जिससे करंट की चपेट में आने से 15 लोगों की मौत हो गई है। जबकि, कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। ब्लास्ट अलकनंदा नदी के पास हुआ और इसके बाद वहां करंट उतर आया। इसकी चपेट में कई लोग आ गए।
इस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट करते हुए कहा, चमोली में करंट लगने से कई लोगों के हताहत होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ। दुर्घटना में घायल हुए लोगों को उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना करता हूं।
चमोली में करंट लगने से कई लोगों के हताहत होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ। दुर्घटना में घायल हुए लोगों को उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया है।
इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं।
ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 19, 2023
मृतकों में एक पीपलकोटी का आउट पोस्ट इंचार्ज भी शामिल
वहीं, डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि मृतकों में एक पीपलकोटी का आउट पोस्ट इंचार्ज भी शामिल है। चमोली पुलिस ने बताया, नदी के किनारे एक शव पड़ा था, जिसे देखने के लिए कई लोग गए थे और वो भी करंट की चपेट में आ गए। कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि नदी के किनारे नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत काम चल रहा था। यहां कई मजदूर भी करंट लगने से घायल हो गए। बचाव और राहत काम जारी है।