
TrendingUttar Pradesh
अमेठी : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने किया ईएसआई के नए भवन के ब्रांच ऑफिस और डिस्पेंसरी का उद्घाटन
1978 से किराए के भवन में चल रही डिस्पेंसरी कौन जाकर खुद की बिल्डिंग नसीब
अमेठी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज गांधी परिवार के गढ़ कहे जाने वाले अमेठी में ईएसआई के नए भवन के ब्रांच ऑफिस और डिस्पेंसरी का उद्घाटन किया। अमेठी में उद्घाटन के दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जहां गांधी परिवार में भारतीय जनता पार्टी की उपलब्धियां गिनाई वही बिना नाम लिए सांसद सोनिया गांधी और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर जोरदार तंज कसा। गांधी परिवार पर तंज कसते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि भाजपा सरकार में रायबरेली में 500000 परिवारों को शौचालय बनवाए गए हैं वहीं 55 वर्षों से अमेठी में राज करने वाले हैं कांग्रेस ने एक भी शौचालय नहीं बना है और वह यूपी को बनाने की बात करते हैं। समिति ने कहा कि 1978 से किराए के भवन में चल रही डिस्पेंसरी कौन जाकर खुद की बिल्डिंग नसीब हुई है।
गौरतलब है कि ईएसआई डिस्पेंसरी इन शाखा कार्यालय का उद्घाटन करते समय स्मृति ईरानी ने कहा कि क्रोनाका ने 500000 परिवारों को राशन दिया गया। इस दौरान स्मृति ईरानी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि हैं जिन सरकारों ने यहां राज्य किया उन्होंने रायबरेली की जनता के साथ छलावा किया। स्मिथ रानी के साथ मौजूद केंद्रीय राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने कहा कि अब खुद का भवन होने से लोगों को और बेहतर सुविधाएं मिल सकें उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जनता के हितों को देख रही है और फिर उसी हिसाब से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि देश में आने वाला समय भाजपा का ही है। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और भारत सरकार के श्रम रोजगार मंत्री रामेश्वर तेली भी मौजूद रहे।