
धौलपुर में बाइक में टैक्टर ने मारी टक्कर, मौके पर मामा की मौत, भांजी बुरी तरह से जख्मी
राजस्थान । राजस्थान के धौलपुर के बाड़ी में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गयी, वही उसी बाइक पर सवार चालक की भांजी बुरी तरह से जख्मी हो गयी। सोमवार की सुबह जिला अस्पताल में मामा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जिसके बाद जिला अस्पताल की मोर्चरी में शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है।
बाड़ी सदर थाना प्रभारी योगेंद्र राजावत ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, “रजई का पुरा गांव रहने वाले उदल सिंह पुत्र श्याम बाबू अपने मामा नेकराम के साथ बाइक पर सवार होकर कूदिन्ना गांव जा रहे था। बाइक जैसे ही एनएच 11b पर बिजौली गांव के पास पहुंची तो सामने से तेज रफ्तार में आ रही ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों लोग गंभीर घायल हो गए। घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।”