
अयोध्या। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अयोध्या में तीन जनसभाएं की। उन्होंने राममंदिर से लेकर काशी कॉरीडोर और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की चर्चा करते हुए बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की। शहर के क्षत्रिय बोर्डिंग हाउस में बीजेपी प्रत्याशी वेदप्रकाश गुप्ता के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया और सपा, बसपा, कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
उन्होने कहा कि, विपक्षी वोट मांगने आएं तो पूछना कि कारसेवकों पर गोलियां किसने चलवाईं थीं। राम मंदिर निर्माण में अड़ंगा क्यों डाला गया था। जेपी नड्डा ने कहा कि जिन नेताओं को आचमन करना तक नहीं आता है वो अब चंदन लगाकर घूम रहे हैं और मंदिर में घंटी बजा रहे हैं।
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, कि राहुल और प्रियंका गांधी लीडर बल्कि नहीं रीडर हैं। जेपी नड्डा ने राममंदिर आंदोलन में मारे गए कारसेवकों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि अयोध्या एतिहासिक नगरी है। यहां लंबे वक्त तक संघर्ष के बाद राममंदिर का निर्माण किया जा रहा है।
उन्होने कहा कि सांस्कृतिक राष्ट्रवाद बीजेपी का लक्ष्य है। उसका एक रूप राममंदिर में निहित हो चुका है। अगर विपक्षी आपसे वोट मांगने आएं तो उनसे पूछना कि कार सेवकों पर गोली क्यों चलवाई थी। उन्हाने कहा कि राममंदिर पर कोर्ट का फैसला सर्वसम्मति से आया है लेकिन उसके पीछे कौन सी पार्टी मौन खड़ी रही थी वो सबको पता है।