Politics

भारत के लिए कल का दिन होगा ख़ास, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की करेंगे अध्यक्षता

कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्व के सबसे प्रभावशली मंच से भारत का विचार दुनिया के सामने रखेंगे। गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का दो वर्ष के लिए अस्थाई सदस्य बनने के बाद अगस्त माह के लिए इसकी अध्यक्षता भारत को मिली है।

नई दिल्ली : कल यानी 9 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्व के सबसे प्रभावशली मंच से भारत का विचार दुनिया के सामने रखेंगे। गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का दो वर्ष के लिए अस्थाई सदस्य बनने के बाद अगस्त माह के लिए इसकी अध्यक्षता भारत को मिली है। इसके लिए आने वाले मंगलवार बतौर यूएनएससी अध्यक्ष प्रधानमंत्री मोदी एक उच्च स्तरीय आभासी बैठक को संबोधित करेंगे। ऐसा पहली बार होगा जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की अध्यक्षता करेगा।

प्रधानमंत्री मोदी जिस सत्र की अध्यक्षता करेंगे वह समुद्री सुरक्षा पर आयोजित एक ओपन डिस्कशन होगा। इसका विषय ‘समुद्री सुरक्षा बढ़ाना-अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा के रखरखाव के लिए एक मामला’ होगा। हिंद-प्रशांत क्षेत्र में विशेष तौर पर दक्षिण चीन सागर में मौजूद महत्वपूर्ण समुद्री मार्गों पर चीन के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए समुद्री सुरक्षा मुख्य मुद्दों में से एक है। इसे भारत ने ही परिषद के ध्यान में लाया था। पिछले 7 वर्षों में भारत, समान विचारधारा वाले क्वाड देशों और अन्य साझेदार देशों ने इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के महत्व को पहचाना है।

यूएनएससी की बैठक की अध्यक्षता करते समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अंतरराष्ट्रीय समुदाय को एक मजबूत संदेश भेजने के साथ ही इस तथ्य को भी रेखांकित करेंगे कि भारत वैश्विक आर्थिक और सैन्य शक्ति के रूप में अपनी अंतरराष्ट्रीय जिम्मेदारियों को गंभीरता से लेता है। समुद्री सुरक्षा के अलावा भारत ने शांतिरक्षक अभियान और आतंकवाद रोधी उपाय के मुद्दों को परिषद के सामने रखा है, इन मुद्दों पर यूएनएससी की भारत अध्यक्षता के दौरान विस्तार से चर्चा हो सकती है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची के अनुसार, मंत्रालय को उम्मीद है कि अन्य दो मुख्य मुद्दों को लेकर परिषद में विदेश मंत्री की अध्यक्षता में शारीरिक उपस्थिति वाली उच्च स्तरीय बैठक करने की है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत 1 जनवरी 2021 से दो साल के लिए यूएनएससी का अस्थायी सदस्य है। अस्थायी सदस्य के तौर पर यूएनएससी में भारत का यह आठवां कार्यकाल है। भारत, अगस्त महीने के लिए यूएनएससी की अध्यक्षता कर रहा है। दिसंबर 2022 में एक बार फिर भारत परिषद की अध्यक्षता करेगा।

यह भी पढ़ें: उत्तरप्रदेश के उच्च शिक्षा संस्थानों ने टीचिंग या नॉन-टीचिंग पदों पर निकाली भारी भर्ती, जल्द करें अप्लाई

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: