
देश में सामने आए ओमिक्रोन के 113 मामले, केंद्र सरकार ने नागरिकों को दी ये सलाह
भारत में अब फिर से नए वैरिएंट ने शतक मार दिया है। जिससे सरकार की चिंता बढ़ गयी है। दरअसल कोरोना का नया वैरिएंट देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अपने पैर पसार चुका है। देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के कुल 113 मामले सामने चुके हैं। यूपी और तेलंगाना में भी दो-दो मामले सामने आ चुके हैं।
देश में कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन स्वरूप के विस्तार को देखते हुए, सरकार ने लोगों को ज्यादा जरूरी होने पर यात्रा करने की सलाह दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में अकेले वैक्सीन से काम नहीं चलेगा और इसके साथ-साथ कोविड व्यवहार का भी पालन करना पड़ेगा। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव कुमार अग्रवाल ने वैक्सीनेशन न कराने वाले लोगों को ज्यादा सतर्क रहते हुए वैक्सीन लगवाने की सलाह दी है। साथ ही कहा कि, ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए लोगों से विवाह, पार्टी और अन्य कार्यक्रमों से दूरी बनाने की अपील की है।
बता दें कि, दुनिया के 91 देशों में अब तक 27 हजार से अधिक ओमिक्रॉन के मामले दर्ज हो चुके हैं। उधर, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि 12 नए मामलों के साथ दिल्ली में 22 संक्रमित हो गए हैं, जिनमें से 10 लोग ठीक भी हुए हैं। वहीं देश में एक दिन में 7,447 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। 391 लोगों की मौत हुई है जबकि, 7,886 मरीजों को छुट्टी दी गई है। वहीं अब देश में सक्रिय मामले 86,415 हैं।