
Entertainment
जानिए किस वजह से 21 जनवरी को नहीं रिलीज होगी अक्की की “पृथ्वीराज”?
योद्धा सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित फिल्म “पृथ्वीराज” की रिलीज़ को स्थगित कर दिया गया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म 21 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली थी लेकिन कोविड -19 के बढ़ते मामलों के कारण कुछ राज्यों में सिनेमा हॉल बंद होने की वजह से यह निर्णय लिया गया है।
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “पृथ्वीराज 21 जनवरी को नहीं रिलीज होगी…YRF ने अभी तक नई रिलीज की तारीख तय नहीं की… #पृथ्वीराज #अक्षय कुमार #YRF।” यशराज फिल्म्स ने अभी तक फिल्म की नई रिलीज की तारीख की घोषणा नहीं की है। चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा लिखित और निर्देशित, पृथ्वीराज “भारत के सबसे बहादुर सम्राट की वीरता” की कहानी है।