India - WorldTrendingUttar Pradesh

आज देश के 16 राज्यों में बारिश की संभावना, MP में 15 सितंबर से शुरू होगा तेज बरसात का दौर

उत्‍तर प्रदेश में 24 घंटे में 398 फीसदी अधिक पानी बरसा   

नई दिल्‍ली: देश में लौटते मानसून के कारण कई राज्यों में तेज बारिश हो रही है और हालात खराब हो रहे हैं। उत्‍तर प्रदेश, मध्‍य प्रदेश, ओडिशा और राजस्थान सहित 16 राज्यों में मंगलवार को तेज बारिश की संभावना जताई गई है। सबसे ज्यादा बारिश यूपी में हो रही है। आज उत्‍तर प्रदेश के 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में अगले पांच दिन ऐसे ही मौसम रहेगा।

इससे पहले सोमवार को उत्‍तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में सामान्य से 398 फीसदी अधिक बारिश हुई। आज बाराबंकी और लखीमपुर खीरी में स्कूल बंद रहेंगे। वहीं, मध्य प्रदेश में अगले 2 से 3 दिन हल्की बूंदाबांदी होगी। 15 सितंबर से तेज बारिश का दौर शुरू होगा, जो 21 सितंबर तक रहेगा।

राज्‍यों के लिए अगले 24 घंटे का हाल

तेज बारिश- उत्तर प्रदेश, मध्‍य प्रदेश, उत्तराखंड, ओडिशा, महाराष्‍ट्र, छत्तीसगढ़, झारखंड, त्रिपुरा, नगालैंड, मणिपुर और मिजोरम।

हल्की बारिश- बिहार, राजस्‍थान, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: