
IndiaIndia - WorldTrending
आज मन की बात का 92वां एपिसोड होगा प्रसारित, जानिए किन मुद्दों पर बात कर सकते है पीएम मोदी
दिल्ली : महीने के आखिरी रविवार यानी कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) मन की बात करेंगे। पीएम मोदी आज सुबह 11 बजे अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित करेंगे।
ये भी पढ़े :- आज कल्याण सिंह की प्रतिमा का अनावरण करेंगे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
हर महीने के अंतिम रविवार को सुबह 11 बजे आकाशवाणी और दूरदर्शन के चैनलों पर प्रसारित होने वाले मन की बात कार्यक्रम का ये 92वां एपिसोड होगा। इस कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी कई मुद्दों पर चर्चा चर्चा करते हैं और अपने मन की बात लोगों तक पहुंचाते हैं।प्रसार भारती अपने आकाशवाणी नेटवर्क पर इस कार्यक्रम को 23 भाषाओं और 29 बोलियों में प्रसारित करेगा। इसके अलावा, प्रसार भारती अपने सभी डीडी चैनलों पर इस कार्यक्रम के दृश्यों को हिंदी के साथ-साथ अन्य भाषाओं में भी प्रसारित करता है।