आज पीएम मोदी ‘श्री महाकाल लोक’ के कॉरिडोर का करेंगे लोकार्पण…
नेशनल डेस्क : आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) उज्जैन में द्वादश ज्योर्तिलिंगों में प्रमुख महाकाल शिव के ‘श्री महाकाल लोक’ के कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। वे आज शाम को उज्जैन पहुंचेगे, महाकाल की विधिवत पूजा—अर्चना के बाद श्री महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी कार्तिक मेला ग्राउंड में धर्मसभा को संबोधित करेंगे।
ये भी पढ़े :- गृहमंत्री अमित शाह का एक दिवसीय दौरा आज, सीएम योगी रहेंगे मौजूद
पवित्र क्षिप्रा नदी के तट पर बसे उज्जैन का श्री महाकाल लोक में अब पार्किंग से लेकर महाकाल दर्शन तक पहुंचने में सिर्फ 20 मिनट लगेंगे। यहां एक घंटे में 30 हजार लोग दर्शन कर सकेंगे। इधर, विदेश संपर्क विभाग ने यूएसए, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, यूके, यूएई, कनाडा हॉलैंड, कुवैत समेत 40 देशों के एनआरआई के साथ की वर्चुअल मीटिंग की भी व्यवस्था की, इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे ।