Madhya Pradesh

आज मध्य प्रदेश रचेगा इतिहास, इस मामले में बनेगा देश का पहला राज्य

एमपी हिन्दी में मेडिकल की पढ़ाई कराने वाला पहला राज्य बनेगा
मेडिकल एजुकेशन के तीन विषयों का किया गया है हिन्दी रुपांतरण
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज देंगे मध्य प्रदेश को दो बड़ी सौगातें

भोपाल: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज देश में पहली बार मध्यप्रदेश में हिंदी में एमबीबीएस कोर्स की शुरुआत करेंगे। इसके साथ ही मध्य प्रदेश के खाते में बड़ी उपलब्धि जुड़ जाएगी मध्यप्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य बनने जा रहा है जाएं एमबीबीएस की पढ़ाई अब हिंदी में भी होगी।

बता दें कि मध्य प्रदेश में पाठ्यक्रम को लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई है नई शिक्षा नीति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मातृभाषा पर जोर देना इसी कड़ी मध्य प्रदेश में एमबीबीएस के हिंदी पाठ्यक्रम की आज से शुरुआत होने जा रही है।

पंजाब: 50 लाख की रिश्वत देते पकड़े गए कांग्रेस के पूर्व मंत्री सुंदर अरोड़ा

अमीषा अपने 1 दिन से एमपी प्रवास के दौरान ग्वालियर को भी बड़ी सौगात देंगे वे वहां महाराजपुरा एयरपोर्ट पर 450 करोड़ की लागत से बने नए टर्मिनल भवन और एयरपोर्ट के विस्तार के कार्य का भूमि पूजन करेंगे।

बता दें कि हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई देश में पहली बार मध्य प्रदेश से शुरू कर रहे हैं चिकित्सा शिक्षा विभाग के जरिए एमबीबीएस फर्स्ट ईयर के तीन विषय एनाटॉमी फिजियोलॉजी ओर बायो केमिस्ट्री का हिंदी रूपांतरण किया गया है। मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में शुरू की जाएगी आजादी के अमृत महोत्सव में यह कदम मध्य प्रदेश सरकार ने उठाया है। सारंग ने कहा कि हमें संतुष्ट है कि हम देश के पहले राज्य बने जिसने इसका अनुसरण किया।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: