IndiaIndia - World

आज महाराष्ट्र और कर्नाटक दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी, करोड़ों के प्रोजेक्ट्स की देंगे सौगात

नेशनल डेस्क :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुंबई और कर्नाटक के दौरे पर रहेंगे और इस दौरान करोड़ों की परियोजनाओं की शुरुआत भी करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी मुंबई में बुनियादी ढांचे के विकास, शहरी यात्रा को सुगम बनाने और स्वास्थ्य सेवा को मजबूत करने के उद्देश्य से 38,000 करोड़ रुपये और कर्नाटक में 10,800 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

पीएम मोदी महाराष्ट्र में बुनियादी ढांचे, शहरी यात्रा को आसान बनाने और स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी 38,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। महाराष्ट्र में करीब 12,600 करोड़ रुपये की लागत वाली मुंबई मेट्रो रेल लाइन 2ए और 7 राष्ट्र को समर्पित करेंगे। वहीं, कर्नाटक में 10,800 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे।

ये भी पढ़े :- Joshimath Updates : जोशीमठ में पानी का डिस्चार्ज घटकर हुआ 100 LPM, जारी है सर्वे

बता दें कि, प्रधानमंत्री मोदी इन लाइनों का शिलान्यास पीएम मोदी ने ही 2015 में किया था। प्रधानमंत्री बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में एमएमआरडीए मैदान में आयोजित होने वाले एक समारोह में सात सीवेज उपचार संयंत्रों, एक सड़क परियोजना और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के पुनर्विकास के लिए आधारशिला भी रखेंगे।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: