India - WorldTrending

अब बिजली बिल को लेकर लागू होगा TOD टैरिफ नियम!, रात में देने पड़ेंगे ज्‍यादा रुपये

बिजली (ग्राहकों के अधिकार) नियम, 2020 में किया जाएगा आवश्यक संशोधन  

नई दिल्‍ली: केंद्र सरकार देश में अब बिजली बिल (Electricity Bill) तय करने के लिए नया नियम लागू करने जा रही है। इसके बाद उपभोक्ता दिन के समय में बिजली बिल में 20 प्रतिशत तक की बचत कर सकते हैं, लेकिन रात के समय में ग्राहकों 10 से 20 प्रतिशत तक अधिक बिजली बिल का भुगतान करना पड़ सकता है।

केंद्र सरकार द्वारा इसके लिए बिजली (ग्राहकों के अधिकार) नियम, 2020 में आवश्यक संशोधन कर टाइम ऑफ डे (TOD) टैरिफ की व्यवस्था लागू की जाएगी। दिन भर एक ही दर पर बिजली बिल देने की जगह उपभोक्ता दिन के अलग-अलग समय के हिसाब से अलग-अलग बिजली के लिए शुल्क देंगे। इस तरह वो अपनी बिजली की खपत को मैनेज कर आसानी से बिजली बिल बचा सकेंगे।

रात में देना पड़ेगा अधिक बिल

टाइम ऑफ डे (TOD) की व्यवस्था लागू होने से बिजली की पीक ऑर्वस में उपभोक्ता कपड़े धोने, खाना पकाने जैसे अधिक बिजली खपत वाले कामों को करने से परहेज कर सकेंगे। इससे वो बिजली बिल में बचत कर पाएंगे। लेकिन, रात के समय में AC या अन्य इलेक्ट्रिक चीजों का इस्तेमाल करने पर अधिक बिजली बिल देना पड़ेगा।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: