चीन की साजिश को नाकाम करने के लिए केंद्र सरकार ने उठाया बड़ा कदम, अब एलएसी पर लगाए जाएंगे 23 नए मोबाइल टावर…
नेशनल डेस्क : एक तरफ संसद से लेकर सड़क तक चीनी सीमा का मुद्दा खूब सुर्खियां बटोर रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ हर एक सवाल को नजरअंदाज कर रही केन्द्र सरकार चीन की साजिशों को नाकाम करने के लिए तैयारियों में जुटी है।
दरअसल, तवांग सेक्टर में बीते दिनों चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प के बाद भारत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। एलएसी पर बेहतर कनेक्टिविटी के लिए सरकार 23 नए मोबाइल टावर लगाने की योजना बना रही है। यह फैसला नौ दिसंबर को यांग्त्से में भारत-चीन सैनिकों के संघर्ष के बाद लिया गया है।
ये भी पढ़े :- सीएम आवास पर भाजपा कोर कमेटी की बैठक आज, निकाय चुनाव पर होगी चर्चा
बीएसएनएल और भारतीय एयरटेल तवांग में कनेक्टिविटी में सुधार के लिए 23 नए मोबाइल टावर लगाए जाएंगे। क्योंकि, इस क्षेत्र में मौजूदा मोबाइल टावर अभी जरूरत के मुताबिक सुविधाएं नहीं दे पा रहे हैं। इससे रक्षा बलों के साथ ही सीमावर्ती इलाका निवासी आम नागरिकों को भी परेशानी हो रही है। ऐसे में सरकार की ओर से यह फैसला लिया गया है।
हालांकि, तवांग जिला प्रशासन की ओर से 43 नए टावर की मांग की गई थी। जिनमें से 23 नए टावर लगाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। क्योंकि, पहाड़ी इलाकों में हिमपात होने के कारण सर्दियों में मोबाइल टावर स्थापित करना एक चुनौती है।