Lifestyle
हेयर कलर करवाने के बाद शाइन बनाये रखने के लिए ऐसे रखें बालों का ध्यान …
कलर करने से बालों की खूबसूरती तो बढ़ जाती है लेकिन उनके किनारे कमजोर हो जाते हैं जिसकी वजह से आपके बाल दोमुंहें होने लगते हैं
कलर हुए बालों के बारे में कहा जाता है कि बाल कलर करवाने से उनकी जड़े कमजोर होकर टुटने लगती हैं। बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं। अगर आप भी ऐसा ही कुछ सोचती हैं तो टेंशन छोड़ घर बैठे कलर किए हुए बालों को स्ट्रॉग एंड शाइनी बनाए रखने के लिए अपनाएं ये पालर्र वाले टिप्स…
72 घंटे के बाद धोएं बाल- अगर आपने आज ही बालों को कलर करवाया है तो उन्हें कम से कम तीन दिन यानी 72 घंटे बाद ही पानी से धोएं। ऐसा न करने पर बालों के डैमेज होने की संभावना बढ़ जाती है।
बालों की ट्रिमिंग जरूर करवाएं- कलर करने से बालों की खूबसूरती तो बढ़ जाती है लेकिन उनके किनारे कमजोर हो जाते हैं जिसकी वजह से आपके बाल दोमुंहें होने लगते हैं। अपने बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए उन्हें समय-समय पर ट्रिम अवश्य करवाते रहें।
धूप से बचाकर रखें- हेयर-कलर के बाद अपने बालों को धूप से बचाकर रखें। ऐसा करने से आपके बालों पर लगा कलर जल्दी फेड नहीं होगा।
कलर प्रोटेक्टर शैंपू- कलर किए हुए बालों को हमेशा कलर प्रोटेक्टर शैंपू से ही क्लीन करना चाहिए। दरअसल इन शैंपू में कुछ ऐसे तत्व होते हैं जो बालों के पीएच लेवल को बैलेंस रखने में मदद करते हैं और बालों की ब्रेकेज होने से रोकते हैं।
रोज शैंपू करने से बचें- अगर आप कलर किए गए बाल रोज धोएंगे तो इससे बालों का रंग तो कम होगा ही, बाल डल और ड्राई भी तेजी से होंगे।