TourismTrending

सर्दियों का लुफ्त उठाने के लिए हिमाचल के इस गाँव का करें रुख, दुगना हो जाएगा ठंड की छुट्टियों का मजा 

सर्दियों में घूमना किसे नहीं लुभाता हैं, ऐसे में आप भी अगर सर्दियों में घुमने की तैयारियां कर रहे है तो हिमाचल प्रदेश के बंजार घाटी में बसे जीभी गाँव का रुख जरुर करें। यह गाँव सुंदरता आपको मंत्रमुग्ध कर देने वाला है। इस गाँव के सुकून को पाने के लिए दूर दूर से सैलानी इस सुकून को जीने के कुछ दिन बिताते है।अगर आपको प्रकृति, पहाड़ और नदियां पसंद हैं, तो जीभी में आप कुछ दिन परिवार और दोस्तों के साथ बिता सकते हैं।

जानिये कहाँ है जीभी गाँव 

जीभी गाँव दिल्ली से करीब 499 किलोमीटर है। इसके लिए आपको 12 घंटे का सफर तय करना होगा। यहां देवदार और चीड़ के वृक्षों के बीच आप सुस्ता सकते हैं और कई घंटे बिता सकते हैं। सर्दियों में आप यहां बर्फ गिरते हुए देख सकते हैं। इस खूबसूरत जगह पर सैलानी गर्मी और सर्दी दोनों ही सीजन में जा सकते हैं।

जानिए क्या हैं खासियत  

जीभी में सैलानी झील के साथ ही प्राचीन मंदिरों के दर्शन भी कर सकते हैं. यहां घूमने के लिए बहुत-सी जगहें हैं. जीभी से ही 12 किमी की दूरी पर जालोरी पास है। सैलानी यहां की सैर कर सकते हैं।  यह जगह समुद्र तल से 10282 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यहां से करीब 5 किमी की दूरी पर सेरोलसर झील है।  सैलानी इस खूबसूरत झील को देख सकते हैं।  देवदार के घने जंगल से घिरी यह झील समुद्र तल लगभग 3100 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। इसके अलावा यहां सैलानी खंडहर हो चुके रघुपुर किला घूम सकते हैं जो जलोरी पास से 3 किमी दूर है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: