सुवेंदु अधिकारी पर बिफरे टीएमसी सांसद, करेंगें राष्ट्रपति से मुलाकात
वह महुआ मोइत्रा के साथ सोमवार को राष्ट्रपति कोविंद से मिलेंगे। हम राष्ट्रपति को एसजी तुषार महता और शुभेंदु अधिकारी की मीटिंग की जानकारी देंगे।
पश्चिम बंगाल के भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुवेंदु अधिकारी की सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से मुलाकात पर तृणमूल कांग्रेस का पारा चढ़ गया है। तृणमूल कांग्रेस के सांसद इस मुलाकात की वजह से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगें। तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुखेंदु शेखर रॉय और महुआ मोइत्रा राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे।
तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन, सुखेंदु शेखर रॉय और महुआ मोइत्रा ने पीएम को भी इस मामले में खत लिखा है। टीएमसी सांसदों ने पत्र में लिखा कि सुवेंदु अधिकारी और तुषार मेहता के बीच यह कथित मुलाकात उचित नहीं है। क्योंकि भाजपा विधायक नारद और शारदा मामलों में आरोपी हैं। इन मामलों की जांच चल रही है। तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मेहता को हटाए जाने की मांग की है।
टीएमसी के सांसद सुखेंदु शेखर ने कहा कि वह महुआ मोइत्रा के साथ सोमवार को राष्ट्रपति कोविंद से मिलेंगे। हम राष्ट्रपति को एसजी तुषार महता और शुभेंदु अधिकारी की मीटिंग की जानकारी देंगे। उनका ध्यान इस ओर दिलाएंगे। गौरतलब है कि इस हफ्ते गुरुवार को बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी दिल्ली आए थे। यहां उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी।
इसके बाद को वो सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता के घर भी पहुंचे थे। हालांकि, इस पर तुषार मेहता ने कहा है कि सुवेंदु उनके घर आए जरूर लेकिन वो उनसे मिले नहीं थे। सुवेंदु अधिकारी बिना पूर्व जानकारी के आए थे। तुषार मेहता पहले से ही पूर्व-निर्धारित बैठक में थे। ऐसे में उन्होंने कर्मचारी के माध्यम से उनसे मिलने में असमर्थता जता दी थी।
यह भी पढ़ें : गिरगिट ने ऐसे बदले रंग, वीडियो देख लोगों का मन हुआ कलरफुल