
India Rise Special
रानीबाग ग्राम पंचायत में इस तारीख से शुरू होगी खेल प्रतियोगिता
भीमताल। रानीबाग न्याय पंचायत में खेल कुम्भ का आयोजन होने जा रहा है। यह प्रतियोगिता अंदर 14 बाल – बालिकाओं के बीच सम्पन्न होने जा रही है। यह प्रतियोगिता 10 व 11 नवम्बर को हाईस्कूल रानीबाग खेल मैदान में होगी।
ग्राम प्रधान कलावती थापा ने आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिता की जनाकारी देते हुए बताया कि, यह प्रतियोगिता दो दिवसीय रहेगी। जिसमें 100, 400, 800, 1500 मीटर की दौड़, कबड्डी , खो खो , चक्का फेंक, गोला फेक, भाला फेंक व रिले दौड़ का आयोजन किया जाना है। इस प्रतियोगिता में 14 वर्षीय बाल व बालिकाएं भाग लेने वाले है। इसके साथ ही जिन भी खिलाड़ी को इस प्रतियोगिता में भाग लेना है उसे रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है।