India Rise Special

क्या है प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना ?

कोरोनावायरस बीमारी की वजह से भारत में गरीबी और भी ज्यादा बढ़ गई है। इस महामारी की वजह से भारत की सरकार को लॉक डाउन लगाना पड़ा था। लॉकडाउन में पुख्ता इंतजाम ना होने की वजह से कई लोगों को अपने घर से दूर रहना पड़ा था। घर से दूर रहने के साथ ही कई लोग ऐसे भी थे जिन्हें दो वक्त की रोटी भी ढंग से नसीब नहीं थी। लोगों की नौकरी जाने की वजह से यह परेशानी और बढ़ गई थी। भारत देश में लोगों की भूख मिटाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लॉकडाउन में लोगों की मदद करने के लिए एक और नई योजना लेकर आए हैं। इस योजना का नाम प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना ( Pradhan Mantri Kalyan Anna Yojana ) है। यह योजना प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत चलाई जाती है। आज हम आपको इसी योजना के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत ही मार्च के महीने में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के पैकेज की भी शुरुआत की गई थी।

यह भी पढ़े : विदेशों को 6.6 करोड़ वैक्सीन एक्सपोर्ट कर दी गई लेकिन दिल्ली के लिए 67 लाख वैक्सीन केंद्र के पास नहीं – मनीष सिसोदिया 

क्या है प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना?

कोविड 19 महामारी के दौरान पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। यह महामारी लोगों के लिए न केवल बीमारी लेकर आई है बल्कि साथ-साथ भुखमरी का तोहफा भी लेकर आई है। भारत की सरकार ने लोगों को इस महामारी से बचाने के लिए और कोरोनावायरस के संक्रमण को कम करने के लिए भारत में लॉक डाउन का ऐलान किया था। लेकिन इस लॉक डाउन की वजह से कई लोगों की नौकरी छूट गई और साथ ही साथ उनकी रोटी भी छूट गई।

लोगों को दो वक्त की रोटी दिलवाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (Pradhanmantri Gareeb Kalyan Ann Yojana) की शुरुआत की । इस योजना की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा साल 2020 में की गई थी।योजना के सफल क्रियान्वन के लिए केंद्र सरकार द्वारा 1.70 करोड़ की धनराशि आवंटित की है ।प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का लाभ भारत के 80 करोड़ लाभार्थियों को प्रदान किया जाएगा।

यह भी पढ़े : विदेशों को 6.6 करोड़ वैक्सीन एक्सपोर्ट कर दी गई लेकिन दिल्ली के लिए 67 लाख वैक्सीन केंद्र के पास नहीं – मनीष सिसोदिया 

गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सरकार ने 80 करोड़ से अधिक राशनकार्ड धारकों को अप्रैल, मई और जून के लिए राशन कार्ड में दर्ज सदस्यों के आधार पर लोगों को अनाज बाटने की योजना तैयार की गई थी । यह योजना राशन कार्ड में दर्ज सदस्यों के आधार पर प्रति व्यक्ति पांच किलो अनाज जिसमे गेहूं या चावल होगा और प्रति परिवार एक किलो दाल मुफ्त देने की घोषणा की थी।

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने देश भर में 80 करोड़ लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए स्कीम को शुरुवात की ।उन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी खाद्य सुरक्षा योजना को मंजूरी दी थी। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना राशन कार्ड धारक 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को फायदा पहुंचाएगी। इस स्कीम में जो अतिरिक्त मुफ्त 5 किलो अनाज घोषित हुआ है, वह राशन कार्ड पर हर माह मिलने वाले राशन के अतिरिक्त होगा।

यह भी पढ़े : विदेशों को 6.6 करोड़ वैक्सीन एक्सपोर्ट कर दी गई लेकिन दिल्ली के लिए 67 लाख वैक्सीन केंद्र के पास नहीं – मनीष सिसोदिया 

क्या है योजना का उद्देश्य?

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (Pradhanmantri Gareeb Kalyan Ann Yojana) बहुत ही महत्वकांशी योजना है। इस योजना के अंतर्गत कोरोना वायरस की महामारी के दौरान सभी लोगों को अनाज मुफ्त में उपलब्ध करवाना ही मुख्य उद्देश्य है। लोगों को 2 जून की रोटी ही दिलवाना इस योजना का मुख्य काम है। इस योजना के कुछ उद्देश्य इस प्रकार हैं–

1.इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा सभी राशन कार्ड धारकों को 3 माह तक मौजूदा राशन के मुकाबले 2 गुना राशन दिया जाएगा।

  1. देशवासियों में प्रोटीन की मात्रा की सुनिश्चित करने के लिए 1 किलो दाल भी हर महीने दी जाएगी ।
  2. गेहूं 2 रुपए किलो तथा चावल 3 रुपए किलो दिया जाना भी इसके अंतर्गत आता है |
  3. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब लोग जैसे की दिहाड़ी मजदूरों को कोरोना वायरस के इस महामारी के समय के दौरान महामारी से लड़ने के लिए अगले 3 महीने तक खाद्य सामग्री मुफ्त में उपलब्ध करवाना है।

साल 2021 में क्या हुआ विस्तार?

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (Pradhanmantri Gareeb Kalyan Ann Yojana) 2020 में शुरू की गई थी। इस योजना को अप्रैल 2020 से जून 2020 के लिए आरंभ किया गया था। कोरोना वायरस का प्रकोप देखते हुए इस योजना को छठ पूजा तक बढ़ा दिया गया था जिसके बाद कोरोनावायरस की दूसरी लहर आने के बाद 2021 में भी इसका विस्तारीकरण किया गया। इस योजना को एक बार फिर से लोगों की मदद के लिए लागू किया गया है।इस वर्ष भारत की सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ मई 2021 तथा जून 2021 में प्रदान किया जाएगा। इस बात की जानकारी गृहमंत्री श्री अमित शाह जी द्वारा ट्वीट के माध्यम से प्रदान की गई है।

क्या होगा 2021 में योजना के अंतर्गत काम और खास बातें?

1.सभी राशन कार्ड धारक इस योजना के ज़रिए 5 किलो अनाज मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं।

  1. 80 करोड लोगों को मई 2021 और जून 2021 में 5 किलो अनाज प्रदान किया जाना है।

3.जिसके लिए भारत की सरकार द्वारा 26 हज़ार करोड रुपए की राशि खर्च की जाएगी।

4.प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (Pradhanmantri Gareeb Kalyan Ann Yojana) की एक खास बात यह है कि आपके राशन कार्ड में जितने लोगों का नाम दर्ज है उतने लोगों को 5 किलो अनाज प्रदान किया जाएगा।
इस बात को कुछ इस तरह समझते हैं–अगर आपके राशन कार्ड में 4 लोगों का नाम दर्ज किया गया है तो आपको 20 किलो अनाज प्रदान किया जाएगा।

कैसे लें योजना से फायदा?

अगर आप ही इस योजना के अंतर्गत फायदा प्राप्त करना चाहते हैं तो फिर आपको निम्नलिखित कार्य करने होंगे–
· सबसे पहले आपको अपने नजदीकी राशन की दुकान पर जाना होगा।

·दुकान पर जाकर आपको अपना राशन कार्ड दुकानदार को दिखाना होगा।

·इसके बाद आपके घर में सदस्यों के हिसाब से वह दुकानदार आपको खाद्य सामग्री दे देगा।

यह भी पढ़े : विदेशों को 6.6 करोड़ वैक्सीन एक्सपोर्ट कर दी गई लेकिन दिल्ली के लिए 67 लाख वैक्सीन केंद्र के पास नहीं – मनीष सिसोदिया 

कितना हुआ योजना में काम?

भारत देश में कई योजनाएं पहले भी आ चुकीं हैं। अभी से कोई भी योजना उतनी अच्छी तरीके से फलीभूत नहीं हो पाई है। लेकिन प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (Pradhanmantri Gareeb Kalyan Ann Yojana) का क्रियान्वयन बाकी सभी योजनाओं के मुकाबले काफी अच्छी तरीके से किया गया है। अब तक इस योजना के तहत 2020 में अप्रैल में 93% , मई में 91% और जून में 71% लाभार्थियों को अनाज दिया जा चुका है। इस योजना के क्रियान्वन के लिए राज्यों ने अब तक 116 लाख मीट्रिक टन अनाज केंद्र सरकार से लिया है। यह सच में काफी सराहनीय काम है लेकिन वहीं भारत में कुछ लोग अच्छे काम को भी खोखला करने में लगे हुए हैं। झारखंड राज्य में इस योजना के अंतर्गत कई झूठे दावे भी सामने आए थे। इस बात से यह साफ होता है कि सरकार का प्रयास तो काफी सराहनीय है लेकिन इस योजना पर और भी ध्यान देने की आवश्यकता है। इसी के साथ-साथ कई लोग जिनको इसकी सच में आवश्यकता है उस तक इस योजना के बारे में जागरूकता फैलाना भी जरूरी है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: