Delhi
सीडीएस जनरल विपिन रावत की अंतिम यात्रा में टिकैत को नहीं मिला प्रवेश, जानिए क्या है वजह
दिल्ली। तमिलनाडु के कन्नूर में विमान हादसे में अपनी जान गंवाने वाले सीडीएस जनरल विपिन रावत की दिल्ली में आज अंतिम यात्रा निकाली गई । हजारों की संख्या में लोगों ने जनरल को नम आंखों से विदाई दी है। लेकिन इस अंतिम यात्रा में किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता को प्रवेश न दिए जाने पर लोगों में गुस्सा है।
सीडीएस जनरल की अंतिम यात्रा में पुलिस कर्मियों ने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को शामिल होने की अनुमति नहीं दी। जिसकी वजह से कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी भी की है। गौरतलब है कि हेलीकाप्टर हादसे में शहीद सीडीएस जनरल बिपिन रावत की शुक्रवार को होने वाली अंत्येष्टि के मद्देनजर किसान इस दिन कोई जश्न नहीं मना रहे हैं।