
UP के 46 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, जानिए अपने शहर का हाल
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने शनिवार को 46 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसमें 14 जिलों में तेज बारिश की संभावना है। जिन जिलों में अलर्ट हैं, उनमें अधिकतर पश्चिमी यूपी के हैं। नोएडा में शनिवार सुबह तेज हवा और बारिश हुई। वहीं, सहारनपुर में बादल छाए हुए हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 29 मई तक आंधी और बारिश का दौर जारी रह सकता है।
कानपुर की सीएसए यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि बारिश के साथ पश्चिमी यूपी के कई जनपदों में ओले भी गिर सकते हैं। पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश में आ रही नम हवाओं से दबाव बना हुआ है, जो बारिश करा रही है। 29 मई के बाद नौतपा अपना असर दिखा सकता है। यानी दो दिन बाद अधिकतर शहरों का पारा फिर से 40 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच सकता है।
इन जिलों में तेज बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बागपत, शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा, हापुड़, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, बरेली, मथुरा, आगरा और रायबरेली में तेज बारिश हो सकती है।
इन जिलों में हल्की बारिश के आसार
इटावा, जालौन, औरैया, कानपुर देहात, उन्नाव, कानपुर नगर, बाराबंकी, लखनऊ, अयोध्या, मऊ, आजमगढ़, बलिया, संभल, रायबरेली, बदायूं, एटा, हाथरस, फिरोजाबाद, कन्नौज और मैनपुरी में हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान हैं।
इन जिलों में बारिश के आसार कम
मौसम विभाग के अनुसार, लखीमपुर खीरी, वाराणसी, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, गोरखपुर, कुशीनगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सोनभद्र, बलिया, मऊ, देवरिया में हवा का दबाव तो बना हुआ है। लेकिन, यहां बारिश की संभावना काफी कम है।