
India Rise Special
मथुरा : एक्सप्रेसवे पर हादसे में मां-बेटे समेत 5 की मौत
मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा के थाना नो हील यमुना एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो जाने के चलते कार में सवार मां बेटे समेत पांच लोगों की मौत हो गई एक युवक घायल हुआ है। पुलिस के मुताबिक बस चालक को नींद आ जाने के कारण यह हादसा हुआ। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया वहीं दूसरी तरफ हादसे के बाद चारों तरफ फैली चीख-पुकार से आसपास हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है कि बस नोएडा से आगरा की तरफ जा रही थी। बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करते समय दूसरी तरफ गई आगरा से नोएडा की तरफ जा रही बस से टकरा गई। जिसमें बस के ड्राइवर समेत 6 लोग घायल हुए जिनमें से 5 की मौत हो गई और एक घायल का इलाज अस्पताल में जा रही है।