Start-UpTrending

तीन दोस्तों दोस्तों ने कम बजट में शुरू किया ऑनलाइन बेकरी बिजनेस, आज करोड़ों के हैं मालिक

आज हम आपको तीन दोस्तों की ऑनलाइन बेकरी बिजनेस की स्टार्टअप स्टोरी बताएंगे। जिन्होंने 2 लाख रुपए से बेकरी बिजनेस शुरू किया और आज के दौर में 75 करोड़ टर्नओवर है। चलिए मिलते हैं ऑनलाइन बेकरी प्रोडक्‍ट्स बेचने वाली कंपनी बेकिंगो के मालिकों से।

ये भी पढ़े :- Startup: भारत में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पर पीएम मोदी ने सॉफ्टबैंक के मासायोशी से मुलाकात की

बेकिंगो की स्‍थापना दिल्‍ली के रहने वाले हिमांशु चावला, शैरी सहगल और सुमन पात्रा ने साल 2016 में की। ये तीनों दोस्त दिल्‍ली की नेताजी यूनिवर्सिटी में साथ पढ़ाई किए। इसके बाद इन्‍होंने कुछ दिन तक प्राइवेट जॉब भी की, लेकिन बाद में तीनों ने नौकरी छोड़कर 2010 में अपना पहला वेंचर फ्लोवर ओरा शुरू किया था। इसका काम ऑनलाइन फूल, केक और पर्सनलाइज्‍ड गिफ्ट की सप्‍लाई करना था।

साल 2016 में शुरू हुई बेकिंगो बेकरी
शैरी सहगल ने बताया कि साल 2010 के वेलेंटाइन डे पर फ्लोवर ओरा को बहुत ज्‍यादा ऑर्डर मिले। जिसे उन्‍होंने और हिमांशु ने उस दिन दिल्‍ली और एनसीआर में 50 फीसदी ऑर्डर डिलीवर किए, क्‍योंकि उनके पास केवल एक ही कर्मचारी था। इसके बाद उन्‍होंने फ्लावर ओरा के साथ बेकरी डिलीवरी के बारे में कुछ अलग करने का सोचा और यहीं से इन लोगों ने कंपनी बेकिंगो शुरू किया।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: