Trending

साबरमती एक्सप्रेस को उड़ाने की मिली धमकी, अलर्ट पर आयी खुफिया एजेंसियां

अंबाला : इन दिनों हरियाणा में 15 अगस्त  की वजह से खुफिया एजेंसियों समेत पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड में है। इसी दौरान अज्ञात शख्स द्वारा साबरमती एक्सप्रेस को उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट में आई और पड़ताल शुरू की गयी, जिसके बाद धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये भी पढ़े :-Breaking: सरकारी स्कूली बच्चों को बड़ा तोहफा, अब स्टेशनरी का भी खर्चा देगी योगी सरकार

डायल 112 पर दी गयी थी धमकी 

साबरमती एक्सप्रेस जैसे ही अंबाला स्टेशन पहुंची, उसी वक्त एक अज्ञात शख्स द्वारा डायल 112 पर काल कर के ट्रेन को उड़ा देने की धमकी दी गयी। धमकी के मिलते ही कंट्रोल रूम डायल 112 से तुरंत सूचना अंबाला पुलिस के साथ जीआरपी को ट्रांसफर कर दी गयी। इसके साथ खुफिया एजेंसिया भी एक्टिव हो गयी। धमकी देने वाले के लोकेशन की जानकारी हुई तब तक ट्रेन अंबाला रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म छोड़ चुकी थी और चंडीगढ़ रेलवे ट्रैक पर बढ़ गई।

खुफिया एजेंसी अलर्ट

इस पर तुरंत जानकारी चंडीगढ़ पुलिस को ट्रांसफर हुई और ट्रेन के पहुंचने से पहले पूरा स्टेशन प्लेटफार्म छावनी में तब्दील हो गया। जीआरपी, आरपीएफ और साइबर सेल की मदद से आरोपित को पकड़ लिया गया। खुफिया एजेंसियों के साथ पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़े :- पटना में सम्बोधन के दौरान शाह का बीजेपी को लेकर बड़ा दावा, बताया कौन बनेगा 2024 में प्रधानमंत्री ?

स्टेशन से बरामद हुआ आरडीएक्स

”रेलवे स्टेशन परिसर में खड़ी एक लावारिस गाड़ी से पुलिस आरडीएक्स बरामद कर चुकी है। करीब चार साल पहले आरडीएक्स बरामद होने के बाद सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई थी। अब धमकी को खुफिया और एजेंसियां गंभीरता से ले रही है।साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में सवार व्यक्ति ने डायल 112 पर फोन करके बम से उड़ाने की धमकी दी थी। अब उसे चंडीगढ़ जीआरपी ने काबू कर लिया है, मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है।”

धर्मवीर, प्रभारी जीआरपी अंबाला।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: