
वाराणसी: 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर परियोजना का उद्धघाटन करेंगे पीएम मोदी
2018 में हुई थी परियोजना की शुरुआत
वाराणसी: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले अयोध्या में राम मंदिर की भूमि पूजन के बाद एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम परियोजना, नदी तट पर ललिता घाट को काशी विश्वनाथ मंदिर से जोड़ने वाली परियोजना का उद्घाटन करेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्घाटन के पहले इन सभी परियोजनाओं को पूरा करने के लिए पूरा शासन-प्रशासन दिन-रात लगा हुआ। काम में तेजी लाने के लिए लगभग 500 अतिरिक्त श्रमिकों को लगाया गया है।
गौरतलब है कि दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि हम कभी नहीं बताती कि अयोध्या में राम मंदिर किस दिन बनेगा लेकिन अब राम मंदिर भी बन रहा है और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर प्रोजेक्ट भी तैयार है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री अगले महीने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन भी करेंगे।
2018 में हुई थी परियोजना की शुरुआत
बता दें कि मार्च 2018 में 400 करोड़ की लागत से विश्व काशीनाथ कार्य डोर परियोजना की शुरुआत हुई थी। इसके तहत मौजूदा विरासत को संरक्षित करना, पीपीपी मॉडल के तहत मंदिर परिसर में नई सुविधाएं देना मंदिर के आसपास लोगों को आवागमन को आसान बनाना और मंदिर को सीधे घाटों से जोड़ना इस योजना में है।
आपको बता दें कि इस मंदिर के चारों तरफ से 25 फीट चौड़ा गलियारा बनाने की योजना है ताकि एक बार में 200000 से अधिक लोग आराम से आ जा सके। वही परियोजना में तीर्थ यात्रियों के लिए यात्री सुविधा केंद्र, गेस्ट हाउस, धर्मशाला पुस्तकालय और संग्रहालय जैसी कई सुविधाएं भी बनाई जाएंगी।