Delhi

लोन ऐप्स के ‘डर्टी गेम’ का शिकार हुआ दिल्ली का ये शख्स, ब्लैकमेल कर के अभी तक साइबर अपराधियों ने ठगे 2 लाख रुपये रूपये

दिल्ली : लोन ऐप्स(loan apps,) का ‘डर्टी गेम’ एक बार फिर अपने पैर पसारने लगा है। दरअसल दिल्ली के द्वारका में चाइनीज लोन ऐप के चंगुल में फंसे युवक से 2 हजार के बदले 24 दिन में 2 लाख रुपये ब्लैकमेल कर वसूल लिए गए। जिसके बाद अब युवक ने साइबर यूनिट में केस दर्ज कराया है। हालांकि अब भी वसूली गैंग की तरफ से पूरे परिवार का ‘अश्लील टॉर्चर’ जारी है।

पुलिस और पीड़ित से मिली जानाकारी के मुताबिक, हरियाणा जींद निवासी 26 वर्षीय कुणाल परिवार के साथ द्वारका मोड़ इलाके में किराए पर रहते हैं। परिवार में पत्नी, दो छोटे बच्चे हैं। प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं। सैलरी 18 हजार रुपये है । जैसे तैसे घर चलाते हैं। कुणाल की पत्नी ने पुलिस को बयान दिया कि, पिछले महीने उन्होंने अपना पैन कार्ड बनवाया था। 29 अप्रैल को वह मोबाइल पर अपना फेसबुक अकाउंट देख रही थीं। सर्च करते समय इंस्टेंट कैश के लिए सिबिल स्कोर चेक करने का लिंक दिखा। उन्होंने सिबिल स्कोर चेक करने के लिए लिंक क्लिक कर दिया। इसके बाद सबसे पहले मोबाइल की गैलरी, फोटोज, वीडियो, कॉन्टेक्ट लिस्ट एक्सेस की परमिशन मांगी। उन्होंने ओके कर दिया। उसके बाद आधार कार्ड, पैन कार्ड और खुद की सेल्फ क्लिक की हुई फोटो मांगी।

ये भी पढ़े :- यूपी: युवाओं के लिए योगी सरकार की पहल, 35 जिलों में शुरू हुआ उद्यम संपर्क डेस्क

वह भी उन्होंने अपलोड कर दी। कुछ मिनट के बाद अकाउंट में 2,275 रुपये क्रेडिट का मेसेज आया। न उन्हें पता और न ही कुणाल को मालूम कि ये पैसा कैसे आ गया। 5वें दिन 4 मई की सुबह 6 बजे से अनजान नंबरों से गालियों से भरी कॉल आनी शुरू हो गई। इसके बाद पत्नी के वॉट्सऐप पर अश्लील मेसेज के साथ लोन के 5 हजार रुपए तुरंत जमा करने का अल्टीमेटम आया। कुणाल ने लोन से इंकार करने पर उनकी पत्नी के मोबाइल में पड़ी हुई फोटो को अश्लील फोटो में बदलकर उनके मोबाइल पर भेजा गया। धमकी दी, अगर पैसे नहीं दिए तो पूरी कॉन्टेक्ट लिस्ट में ये फोटो भेज देंगे। जिसके बाद कुणाल ने 5 हजार रुपए दे दिए। उसके बाद फिर 8 हजार की डिमांड हुई।

ये भी पढ़े :- बरेली: नेशनल हाईवे पर एंबुलेंस और कैंटर में टक्कर, 7 की मौत

ब्लैकमेलिंग के ट्रैप में फंसकर कुणाल ने जानकार, दोस्त, रिश्तेदारों से उधार लेकर 25 मई की रात तक 1 लाख 95 हजार रुपए चुकाए हैं। इसके बाद 25 मई को फिर नए नंबर से फोन आया और 1 लाख 86 हजार रुपए मांगे गए। कुणाल ने कहा अब पैसे नहीं हैं। तब तक वूसली गैंग ने कुणाल की बहनों, रिश्तेदारों, जानकारों समेत 700 कॉन्टेक्ट लिस्ट में उनकी पत्नी के चेहरे को न्यूड फोटो के साथ मॉर्फ कर मोबाइल नंबर समेत सर्कुलेट कर दिया। तुरंत कुणाल के पास रिश्तेदारों की कॉल आने लगीं।
जिसके बाद पत्नी की सलाह पर कुणाल ने पीसीआर कॉल की। साइबर पुलिस ने कुणाल को सलाह दी कि, सबसे पहले अपने वॉट्सऐप और अकाउंट को बंद कर दें। क्योंकि ये सब चाइनीज कंपनियां हैं, जो बाहर से ऑपरेट हो रहीं हैं। इंडिया में लोगों को वसूली के लिए हायर किया हुआ है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: