
लखनऊः बीजेपी मंत्री पद से स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद से यूपी की सियासत में काफी हलचल बढ़ गई है। स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे से बीजेपी को नुकसान हुआ और अच्छा खासा नुकसान हुआ है इस बात की पुष्टि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्विट कर दे दी है।
डिप्टी सीएम ने किया ट्विट
केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा है कि, स्वामी प्रसाद मौर्य आपने जिन कारणों से इस्तीफा दिया है वह मैं नहीं जानता पर जल्दबाजी में लिए गए फैसले अक्सर गलत साबित होते है। आपको बैठकर फैसला लेना चाहिए, ना कि जल्दबाजी में फैसला लेना चाहिए।
कई विधायक मौर्य के आवास पहुंचे…
उन्होने बयान में कहा कि वह स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ ही जाएंगे। वहीं मौर्य के कानपुर आवास पर कई विधायक पहुंच चुके है। सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने बड़ा बयान दिया है कि उनके संपर्क में बीजेपी के आधा दर्जन विधायक हैं वह भी सपा में आ सकते है।
मौर्य के इस्तीफे से सियासत में हड़कंप…
सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने बड़ा बयान दिया है। यह बयान स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद आया है। उन्होने कहा है कि आधा दर्जन मंत्री सपा में शामिल होंगे। शाम को समाजवादी पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा खुलासा होगा। मेरी सूचना 100 फीसदी सही है। मौर्य ने योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया है।