
नगर निगम की यह बैंक करेंगी आर्थिक कमजोर छात्रों की मदद,जानिए क्या है पूरा प्लान
दिल्ली। इन दिनों दक्षिणी दिल्ली में नगर निगम के पश्चिमी जोन की तरफ से जरूरमन्दों की सहायता को लेकर कई सारे कदम उठाए जा रहे है। बहुत से स्थानों पर नेकी की दीवार भी खोली गई है। ताकि जरूरतमंदों को जूते , कपड़े व अन्य आवश्यकता की चीजे उपलब्ध हो सके।
इसके चलते ही कई स्थानों पर नगर निगम की तरफ से किताब बैंक की शुरुआत की गई है। इस बैंक में लोग किताब दान कर सकते है, जिससे कि आर्थिक कमजोर छात्रों को पढ़ाई के लिए किताबे मिल सकेगी । लोग अपने घरों में पड़ी पुरानी किताबे दान कर रहै है।
अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार जैन ने इस पर बोलते हुए कहा कि, ” सुभाष नगर में एक और जनकपुरी में दो जगहों पर किताब बैंक खोले गए हैं। यहां पर सामान्य ज्ञान की पुस्तकें, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाली किताबें, मैगजीन सहित अन्य किताबें लोग दान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में इस तरह की पहल पहली बार हुई है। हमारी कोशिश है कि इससे ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद छात्रों को मदद मिले और वे अपने जीवन में आगे बढ़ सकें। उन्होंने कहा कि इस अभियान को लोगों का बहुत साथ मिल रहा है और हमें विश्वास है कि किताबें दान करने के लिए सक्षम लोग खुद आगे आएंगे।”