
ये बैक्टीरिया आपको को कर सकता है टाइफाइड से ग्रसित, बचाव के लिए अपनाएं ये तरीके
हेल्थ डेक्स : वायरसों के बचना हो गया है बेहद जरूरी दरअसल जब तक कोविड की संख्या अधिक थी लोगों ने सभी नियमों को माना लेकिन जैसे ही संख्या कम हो रही है लोग वापस से अपनी पुरानी गलतियों को दोहराना शुरू कर रहे हैं। बता दें कि हवा में ही इतने बैकटीरिया होते हैं इतने वायरस होते हैं जो आपको बीमार कर सकते हैं। जिनसे सावधानी बरतना आपके लिए बेहद जरूरी है। जरा सी लापरवाही होने पर आप बीमार हो सकते हैं।
ये भी पढ़े :- ठंड में बच्चों को बीमारी से बचाने के लिए इन सब्जियों का कराए सेवन, दिखेगा फायदा ..
इन वजहों से आ सकते हैं आप टाइफाइड की चपेट में
इन दिनों लगातार फैल रहे वायरस आपको टाइफाइड फैला सकते हैं। किसी को अगर टाइफाइड है और वह शौच के लिए जाता है तो कोशिश करें कि वह हाथ सही तरीके से धोए। अगर आप साफ रहेंगे तो दूसरे को खतरा नहीं होगा। दूषित खाना खाने और दूषित पानी पीने से भी आपको ये खतरा हो सकता है कोशिश करें कि आप टाइपाइड को बढ़ने से रोकें। घर में साफ सफाई करें।
ये भी पढ़े :- त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद है गड़हल का फूल, जानिए कैसे करना है इस्तेमाल ?
लक्षणों को पहचाने
टाइफाइड होने पर बैक्टीरिया एकदम से लक्षण नहीं दिखाता है। इसके लक्षण दिखने पर 3 हफ्ते लग जाते हैं। इसमें बुखार तेज आता है। पेशेंट के सिर में दर्द होता है। थकान पसीना आंखों में सूजन आ जाती है। पेट में भी दर्द होता है।
कोशिश करें कि समय पर डॉक्टर को दिखाएं। मरीज का कोर्स पूरा करें। साफ सफाई और खाने पीने का भी ध्यान रखें और मरीज से दूरी बनाए रखें।