प्रशांत किशोर ने कहा- तीसरे मोर्चे में नहीं है दम
बीजेपी को अगले लोकसभा चुनाव में मात देने के लिए विपक्षी की सभी पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. बीजेपी के खिलाफ तीसरे मोर्चे के गठन की अटकलों को प्रशांत किशोर ने खारिज कर दिया है.
बीते सोमवार को प्रशांत किशोर की शरद पवार के साथ हुई मीटिंग की वजह से तीसरे मोर्चे के गठन की अटकलें तेज हो गई हैं. क्योंकि बीते 10 दिनों में दोनों की यह दूसरी मीटिंग थी. पहली मुलाकात 11 जून को शरद पवार से उनके मुंबई आवास पर मुलाकात की थी.
बता दें कि प्रशांत किशोर से मिलने के बाद आज शरद पवार ने सभी विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है. बैठक में तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल और आम आदमी पार्टी सहित कई अन्य पार्टियों के नेता शामिल हैं.
प्रशांत किशोर ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें ऐसा नहीं लगता कि तीसरा या चौथा मोर्चा सफलतापूर्वक बीजेपी को चुनौती दे सकता है. तीसरा मोर्चा ‘जांचा-परखा’ हुआ है और यह मौजूदा राजनैतिक परिदृश्य में फिट नहीं बैठता है.
माना जा रहा है कि अगले लोकसभा चुनाव में सभी विपक्षी दल एकसाथ मिलकर बीजेपी के खिलाफ लड़ सकते हैं, जिसकी अगुवाई शरद पवार कर सकते हैं. प्रशांत किशोर ने इन अटकलों को भी खारिज कर दिया है.
खबरों के मुताबिक प्रशांत किशोर ने शरद पवार से मुलाकातों के लिए कहा कि दोनों लोग एक-दूसरे को बेहतर से जानने के लिए मिल रहे हैं. इससे पहले कभी दोनों ने इस तरह से काम नहीं किया है. हमने राजनीतिक चर्चा की, जैसे हर राज्य में बीजेपी के खिलाफ लड़ने की संभावनओं पर बात करना.
वहीं प्रशांत किशोर ने कांग्रेस पार्टी के बारे में बात करते हुए कहा कि पार्टी को यह समझना चाहिए कि उसके अंदर दिक्कत है और दिक्कत को दूर करने के लिए कुछ करना चाहिए. प्रशांत किशोर ने कहा कि इस आपसी कलह के बीच पार्टी का विकास होना संभव नहीं है.