
कांग्रेस के इन दिग्गज नेताओं ने थामा आप का हाथ, बोले – ”केजरीवाल के नेतृत्व में करेंगे बेहतर काम”
दिल्ली : सियासत या राजनीति में रातोंरात नेता पार्टी बदल लेते हैं। इसके साथ ही राजनीति के मुश्किल दौर से गुजर रही कांग्रेस(Congress) पार्टी के कई सारे नेताओं ने आम आदमी पार्टी(Aam Aadmi Party) का दामन थामा है. इन दिनों इनकी नजर राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के नेताओं पर है। शायद यही वजह है की भारी संख्या में कांग्रेस पार्टी के कई नेता आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं।
ये भी पढ़े :- “पार्टी नेताओं को राज्य सभा चुनाव के लिए कुलदीप विश्नोई को मनाना चाहिए था” – कुमारी शैलजा
इन नेताओं ने थामा आप का हाथ
आप विधायक आतिशी की उपस्थिति में कांग्रेस नेता हरचरण सिंह(Harcharan Singh), अमरदीप सिंह (Amardeep Singh) और सम्राट सिंह समेत कई कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। कांग्रेस नेताओं को आप में शामिल करने के दौरान आतिशी ने कहा कि, हमें खुशी है कि, राजेंद्र नगर के इतने वरिष्ठ नेता आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में काम करना चाहते हैं।
ये भी पढ़े :- क्रिप्टो करेंसी: मार्केट में हुई 12 प्रतिशत की भारी गिरावट
केजरीवाल के नेतृत्व में बेहतर काम करेंगे – हरचरण सिंह
बता दें कि, कांग्रेस नेता हरचरण सिंह पिछले 30 सालों से कांग्रेस पार्टी में थे। वहीं अब आप ज्वाइन करने के बाद हरचरण सिंह ने कहा कि, केजरीवाल के नेतृत्व में बेहतर काम करेंगे। वहीं आप नेताओं का कहना है कि, दिल्ली सरकार के शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क, महिला सुरक्षा, महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा और मुफ्त वाईफाई समेत कई क्षेत्रों में किए जा रहे ऐतिहासिक कार्यों से प्रभावित होकर लोग पार्टी में शामिल हो रहे है।