
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल ने अपने 29 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। पहली सूची जारी करते हुए 29 प्रत्याशियों की लिस्ट में 10 पर सपा तो 19 पर रालोद ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं इतना ही नहीं राष्ट्रीय लोक दल का आज ही दामन थामने वाले गजराज सिंह को हापुड़ विधानसभा से टिकट दिया गया है वह चार बार कांग्रेसी विधायक रहे हैं वहीं हापुर की धौलाना विधानसभा से वर्तमान विधायक को भी टिकट भी मिला है।
आपको बता दें कि गाजियाबाद के साहिबाबाद सपा के खाते में गई हैं यहां से अमरपाल शर्मा मैदान में होंगे वही बुलंदशहर से आरएलडी के हाजी यूनुस अलीगढ़ से सपा के जफर आलम शामली से आरएलडी के प्रशन में चौधरी और मेरठ से सपा के रफीक अंसारी चुनाव मैदान में हैं।