
मणिपुर के सामुदायिक हॉल में आईईडी बम ब्लस्ट, एक व्यक्ति की हुई मौत, चार लोग बुरी तरह से जख्मी
मणिपुर के खोंगजोम के सपम मयाई लीकाई में स्थित एक सामुदायिक हॉल में आईईडी धमाका हो गया। इस विस्फोट में एक बंगाली श्रमिक की मौत हो गई। जबकि चार अन्य घायल हो गए।
ये भी पढ़े :- बेंगलुरु में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत पर फेंकी गई स्याही, सोशल मीडिया पर वीडियों वायरल
थौबल अस्पताल में जारी है रेस्क्यू अभियान
आनन-फानन में रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को निकट के थौबल अस्पताल ले जाया गया। इधर सूचना मिलते ही फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। वहीं पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। फिलहाल घटना की जांच की जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, धमाका आज सुबह हुआ है।
ये भी पढ़े :- तेलंगाना सीएम की तारीफ़ करना श्रम मंत्री एम मल्ला रेड्डी को पड़ा महंगा, चुकाई ये कीमत
धमाके में इतने लोग हुए जख्मी
धमाके के वक्त सभी मजदूर सो रहे थे। ये सभी श्रमिक सामुदायिक भवन की पानी की टंकी के निर्माण कार्य के लिए यहां आए थे। धमाके में घायल अरूप मंडल (30), सौविक पात्रा (18), अपूर्व मंडल (30) और राजेश रमणिक (19) का इलाज चल रहा है। जबकि थोबल जिला अस्पताल में इलाज के दौरान पंकज महतो निवासी खरियताबाद की मौत की खबर है।