ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं ये फिल्में, इस हफ्ते मचाएंगी डबल धमाल
इन फिल्मों में शेरशाह, ब्रुकलीन 99, भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया, नेत्रिकन्न, नाइन परफेक्ट स्ट्रेंजर, द किसिंग बूथ के नाम शामिल हैं।
कोरोना महामारी ने हर किसी की जिंदगी बदल कर रख दी है। ऐसा ही कुछ बॉलीवुड एक्टर्स के साथ भी हुआ है। जिनकी फिल्में सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होकर धमाल मचाती थी। साथ ही ताबड़तोड़ कलेक्शन करती थीं। अब सभी एक्टर्स और डायरेक्टर की फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म की मोहताज हैं। बड़े-बड़े एक्टरों ने कई बार अपनी फिल्म की रिलीज डेट बदली, ताकि कोरोना के बाद वह एक बार फिर उनकी फिल्म के लिए मल्टीप्लेक्सेस में भीड़ जुट सके। लेकिन हर बार कोरोना ने सपने को चकनाचूर कर दिया।
ओटीटी प्लेटफॉर्म के कारण फिल्में तो रिलीज हो रही हैं, लेकिन वो क्रेज नहीं है जैसा कि मल्टीप्लेक्सेस रिलीज में होता था। ओटीटी ने छोटे कलाकारों को झोली भर भर कर मौके दिए हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफार्म पर बॉलीवुड और हॉलीवुड की कौन सी फिल्में और सीरीज रिलीज होने जा रही है। इन फिल्मों में शेरशाह, ब्रुकलीन 99, भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया, नेत्रिकन्न, नाइन परफेक्ट स्ट्रेंजर, द किसिंग बूथ के नाम शामिल हैं।
हॉलीवुड फिल्म ‘द किसिंग बूथ’ नेटफ्लिक्स पर 11 अगस्त को रिलीज होगी। इस फिल्म में नोआह एल और ली की शानदार जोड़ी नजर आएगी। बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की फिल्म शेरशाह 12 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। फिल्ममेकर करण जौहर ने इस फिल्म का निर्माण किया है। ये फिल्म 12 अगस्त को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। शेरशाह कारगिल वॉर में शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा की रियल लाइफ कहानी पर आधारित है।
ब्रुकलीन 99 सीरीज के आखिरी सीजन का अंत कैसे होगा ये जानने के लिए भी दर्शक इंतजार कर रहे हैं। 12 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर इस सीरीज का आठवां और लास्ट सीजन रिलीज होगा। बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन स्टारर ‘भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया’ का ट्रेलर 12 जुलाई को लॉन्च हुआ था। फिल्म 12 अगस्त को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
तमिल फिल्म नेत्रिकन्न भी हॉटस्टार वीआईपी पर 13 अगस्त को रिलीज होगी। इस फिल्म में नयनतारा लीड रोल में हैं। ‘नाइन परफेक्ट स्ट्रेंजर’ 18 अगस्त को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। टिफिनी बून, बॉबी कैनवेल और लुक इवांस की ये सीरीज मिस्ट्री थ्रिलर है।