
दिल्ली में तपती गर्मी के चलते पानी की आपूर्ति बाधित
दिल्लीवासी एक तरफ जहां कोरोना वायरस संक्रमण के कहर से जूझ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ तपती गर्मी होने के बावजूद पानी की आपूर्ति में बाधा ( Water supply ) आने से दिल्ली वासियों को एक और संकट झेलना पड़ रहा है आपकी जानकारी के लिए बता दें की दिल्ली जल बोर्ड ने जानकारी देते हुए कहा कि शनिवार यानी आज दिल्ली के लगभग सभी इलाकों में पीने के पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

इसका कारण बताते हुए जल बोर्ड ने बताया कि शुक्रवार को हरियाणा से यमुना में कम पानी छोड़ा गया है जिस वजह से दिल्ली के वाटर टर्मिनल प्लांट में जलापूर्ति करने के लिए पर्याप्त पानी ही नहीं है। ऐसे में दिल्लीवासियों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ सकता है।
जल बोर्ड ने जारी किया बयान
पानी की समस्या पर जल बोर्ड की तरफ से शुक्रवार को एक बयान जारी किया गया था जिसमें कहा गया था कि हरियाणा में यमुना में कच्चे पानी कम छोड़ा है इसकी वजह से वजीराबाद चंद्रपाल और ओखला वाटर टर्मिनल प्लांट मैं उतना पानी नहीं है जितने में दिल्ली के लोगों को पानी की आपूर्ति हो सके।
इतना ही नहीं वजीराबाद तालाब के अंदर कच्चे पानी के जल स्तर में भी बड़ी गिरावट है। वही इस समय वजीराबाद तालाब का जलस्तर 674.5 फुट के सामान्य के मुकाबले 667.2 फुट ही बचा है।